किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है उसी तरह Bhar OS को डिवेलप किया गया है जो कि पूरी तरह से मेड इन इंडिया है आईआईटी मद्रास द्वारा डिवेलप किया गया है जिसकी सफल टेस्टिंग की जा चुकी है
किसने बनाया
इस आईआईटी मद्रास कि एक नॉन प्रॉफिटेबल संस्था जे एंड के ऑपरेटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है जिसे कल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वह आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव जी द्वारा सफल परीक्षण किया गया है उन्होंने इसे भारत का भविष्य बताया है

उपयोग कौन कौन कर सकता है
अभी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ओपन सोर्स और फ्री रखा गया है आने वाले समय में आम नागरिक और सरकारी एजेंसी बिना किसी रोक के इस्तेमाल कर सकेंगे जो की पूरी तरह से सुरक्षित होगा
इस ऑपरेटिंग सिस्टम से भारत को फायदा क्या
एक ऑपरेटिंग सिस्टम से एप्पल और एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर से निर्भरता घटेगी जिससे भारतीय नागरिकों की निजता और सुरक्षा बढ़ोतरी होगी
इस Bhar OS से आर्थिक लाभ कैसे होगा
भारत के ऑपरेटिंग सिस्टम से डेवलपर को भी मदद मिलेगी उन्हें बड़ी टेक कंपनियों पर अपने ऐप को जारी करने की निर्भरता नहीं रहेगी सरकार को भी इससे राजस्व हासिल करने में मदद मिलेगी Bhar OS पर चलने वाले एप पर न्यू ईयर का बेहतर नियंत्रण रहेगा इससे किसी भी घातक ऐप के फोन में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी
Bhar OS की सफलता का राज
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी ने सभी को जताते हुए कहा कि Bhar OS ने बड़ी चुनौतियों का सामना भी किया है दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते कि Bhar OS जैसी पहल सफल हो हां बेहद सजग रहते हुए इसे सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे जानकारों के अनुसार वैष्णो जी का हिसाब गूगल एप्पल आदि टेक कंपनी की ओर इन पर अपने एकाधिकार के बल पर टेक जगत में इनोवेशन ऑपरेटिंग सिस्टम और विभिन्न ऐप आदि को डेवलपमेंट होने से रोकने और एकाधिकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले भारत यूरोप और अमेरिका में सामने आ चुके हैं इससे साफ है कि हमें अधिक सावधानी के साथ Bhar OS को सफल बनाना है साथ ही उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी का भारत है जोकि अपने पैरों पर खड़ा होना जानता है
आईआईटी तिरुपति के निदेशक डॉ केएन सत्यनारायण को ऑडियो और वीडियो कॉल कर Bhar OS को परखा जो सफल रहा श्री वैष्णव ने कहा कि अब हमें इसको एस के लिए ऐप इकोसिस्टम और चिपसेट के विकास पर ध्यान देना होगा इन दोनों में आत्मनिर्भरता हासिल करनी होगी साथ ही वैष्णव ने सुझाव दिया कि Bhar OS नाम के आखिर में एक और A जोड़ने तो इस इसे भरोसा कहा जा सकेगा धर्मेंद्र प्रधान ने कहा किBhar OS भारतीयों की निजता और सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में भी मददगार बनेगा विदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम से कहीं ज्यादा भरोसेमंद भारत रहेगा प्रधान ने कहा जल्द ही सभी के लिए Bhar OS लॉन्च किया जाएगा वह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत का एक और कदम है
Bhar OS और उनसे कैसे अलग है
इसमें नो डिफॉल्ट एप की नीति लागू की गई है ऐप इंस्टॉल करने की प्रक्रिया को ओय से अलग रखा गया है यूजर्स चाहेंगे तभी कोई ऐप इंस्टॉल होगी और काम करेगा जिससे यूजर मनचाहे ऐप को इंस्टॉल कर सकेंगे
आशा करता हूं आपको यह इंफॉर्मेशन लगी होगी साथ ही सभी जगह शेयर जरूर करें
FAQ
Ques – Bhar OS क्या है?
BHar OS एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि डिवाइसों में यूज होने वाले एंड्राइड और ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह कार्य करेगा
Ques – Bhar OS किसने बनाया है?
इसे मद्रास की एक फोन प्रॉफिटेबल संस्था जेएंडके ऑपरेटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है
Ques- Bhar OS कितना सुरक्षित है?
Bhar OS की सफल टेस्टिंग की जा चुकी यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है जिससे यूजर्स की निजता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है